रोहित सोनी
आसींद । स्मार्ट हलचल।आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसनी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरह से एक गाय के साथ बर्बरता की गई है। ऐसा भी इस गाय ने क्या किया होगा जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाय की पूछ काट कर मारपीट की गई है। गाय के साथ लगातार क्रूरता के मामले तो सामने आ ही रहे है अब फिर एक गाय के साथ मारपीट कर पूछ काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि स्मार्ट हलचल न्यूज उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन बताया जा रहा हे की यह घटना शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव की है। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों और गौ सेवको ने मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद शंभूगढ़ थाना प्रभारी ने जांच के बाद पूरे मामले में कार्यवाही की बात की है। गाय के साथ बर्बरता करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।