Homeराजस्थानकोटा-बूंदी21 किलो गांजा व बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, चुनाव में...

21 किलो गांजा व बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, चुनाव में बून्दी पुलिस सतर्क

21 किलो गांजा व बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, चुनाव में बून्दी पुलिस सतर्क

तालेड़ा में नाकाबंदी के दौरान 3 लाख 59 हजार रुपये जप्त

बून्दी।स्मार्ट हलचल/बूंदी पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 21 किलो गांजा व बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है की आखिर वे कहा तस्करी करने जा रहे है। एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया की राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार अवैध हथियार, अवैध विस्फोटक सामग्री की रोकथाम के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एएसपी उमा शर्मा के निर्देशन में डीएसपी तरुण कान्त सोमाणी और डाबी और नमाना पुलिस ने कार्रवाई की है। यहां डाबी पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी बीच एक पिकअप आई जिसे जाप्ते ने रुकवाया, तलाशी लेने पर अवैध विस्फोटक सामग्री 200 गुल्ले एक्सप्लोजी तथा टाईगर सुपर पावर 1800 नग (गुल्ले) कुल 2000 गुल्ले मिले, जिन्हें जब्त कर लोडिंग चालक आरोपी राजेश उर्फ राजु जाट निवासी भीलवाडा गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है। इसी तरह नमाना पुलिस की टीम ने गरडदा व पलका के बीच आम रोड पर दौराने गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति पलका गांव की तरफ से बाइक पर संदिग्ध सामग्री कट्टे में लेकर आता नजर आया जो पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी स्थल से पूर्व में ही बाइक से कट्टे को निचे रोड पर पटक कर जंगल की तरफ भाग गया, पुलिस टीम ने कट्टे को चैक किया तो विस्फोटक सामग्री अवैध 97 गुल्ले पाये गये। वही एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया की नाकाबंदी में गोठङा पुलिस चौकी के सामने एक डिजायर कार को चैक करने पर उसमें चैकिंग के दौरान 21 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया तथा कार के चालक बृजेश गुर्जर को गिरफ्तार कर किया गया है। वही दबलाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है की आखिर वह यह गांजा कहा तस्करी करने जा रहा था।

नाकाबंदी के दौरान 3 लाख 59 हजार रुपये जप्त

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन मे अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिये थे। वृताधिकारी वृत तालेड़ा तरुणकान्त सोमाणी के निकटतम सुपरविजन मे तालेड़ा थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बल्लोप पुलिया के पास नाकाबन्दी के दोरान 3 लाख 59 हजार रुपये की नगदी जप्त करने मे सफलता प्राप्त की। एसपी ने बताया कि तालेड़ा थानाधिकारी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा बल्लोप पुलिया के पास नाकाबन्दी के दोरान पुलिस टीम ने वाहन कार को रुकवाकर चैक किया तो कार मे 3 लाख 59 हजार रुपये नगदी मिली। नगदी के संबंध मे परिवहन कर्ता से पुछताछ की गई तो कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे पाया। न ही नकदी के वैध दस्तावेज दिखा पाया तत्पश्चात नगदी को नियमानुसार जप्त किया कर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES