जे पी शर्मा
बनेड़ा -अरनियाघोडा रोड पर नीलगाय से टकरा कर के बाइक सवार घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महात्मा गांधी चिकित्सालय हैतु रेफर कर दिया गया । 108 एंबुलेंस के चालक फूल चंद डिडवानिया एवं कम्पाउन्डर एहसान खां ने बताया कि नीलगाय से टकरा जाने से बाइक सवार सीता राम पुत्र रामलाल बैरवा (22) घायल हो गया जिससे उपचार हेतु महात्मा गांधी मे भर्ती करवाया गया ।