Homeभीलवाड़ागाय बेचनें के नाम पर ठगी, ठगबाज ने खाते में रकम डलवाई...

गाय बेचनें के नाम पर ठगी, ठगबाज ने खाते में रकम डलवाई लेकिन गाय नही भेजी

अजीज भाटी

रोपा । पारोली थाना क्षेत्र के कोटाज गांव के एक व्यक्ति को गाय बेचने का जासा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पारोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि प्रार्थी गोपाल बेरवा निवासी कोटाज ने 25 जुलाई 2023 को रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया कि अज्ञात नंबरों से फोन आया और गाय बेचने के लिए कहा फोन पर गाय की फोटो भेज कर दिखाई और 59999 रुपए खाते में डलवा लिए और कहा कि गाय भेज देंगे परंतु एक-दो दिन इंतजार करने के बाद गाय नहीं भेजी और फोन भी स्विच ऑफ कर लिया वही पारौली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम बनाकर जिसमें कार्रवाई करते हुए भगवान पुत्र रोहतास वाल्मीकि निवासी पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर जांच शुरू की ।

*टीम में यह थे शामिल*

पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा, मनीष, संजय ,श्योपाल सिंह, शैतान सिंह, आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES