दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण विभाग द्वारा 7 फरवरी को खाद्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
खाद्य एवम किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछोलिया ने बताया की
केंद्र सरकार की 100 दिन की गारंटी की योजना के अंतर्गत भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण विभाग दिल्ली व झालावाड़ द्वारा 7 फरवरी बुधवार को चौमहला में खाने पीने की वस्तुओ (दूध डेयरी, मावा, होटल, व किराना) व्यापारियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जावेगा जिसमें फूड सेफ्टी से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा वह उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान कोई अंगदान या नेत्रदान की शपथ लेना चाहता है उसे भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण विभाग दिल्ली द्वारा शपथ पत्र भरवा कर सम्मानित किया जाएगा यह प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा तथा प्रमाण पत्र भी निशुल्क प्रदान किए जावेगे।