Homeभरतपुरनया बाईपास बनेगा,जल्द ही सुनेल को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

नया बाईपास बनेगा,जल्द ही सुनेल को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

खबर का असर।
नया बाईपास बनेगा।
जल्द ही सुनेल को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात,
सुलिया से सुनेल होते हुए एमपी बॉर्डर तक सड़क की मिली स्वीकृति, जिसमे बनेगा बाईपास।
स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
सुनेल 19 मार्च।
स्मार्ट हलचल/विधानसभा चुनाव 2023 से कुछ दिन पहले ही 19 नवंबर 2023 को सुनेल कस्बे में कई वर्षों से ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या को दैनिक स्मार्ट हलचल में विस चुनाव में नए बाईपास की उठी मांग,बाईपास नही कोई काम का, बार बार होता ट्रैफिक जाम, वाहन चालक परेशान शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिससे इस खबर का असर देखने को मिला ओर भारत सरकार के रोड मंत्रालय की ओर से सीआरआईएफ स्कीम के तहत स्वीकृति जारी की जिसमे स्टेट हाइवे 19 सुलिया सुनेल, पिड़ावा-एमपी बोर्डर तक 36 किली रोड 21.60 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसमे सुनेल में नया बाईपास पिड़ावा रोड से भवानी मंडी रोड को लिंक करने के लिए नया बाईपास भी बनाया जाएगा। जिसके लिए मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नवीन मीणा की अध्यक्षता में बाईपास का प्रपोजल बनाने के लिए मीटिंग भी की गई जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कई घंटे तक बाईपास के बारे में चर्चा हुई जिसके बाद बाईपास का निरीक्षण करने के लिए सहायक अभियंता के साथ पटवारी एवं कई गणमान्य नागरिक गए । इसके लिए भवानी मंडी मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे से लेकर बाबाजी की तलाई से सामरिया रोड होते हुए पिड़ावा मार्ग पर बाईपास को मिलाने के लिए करीब 3 घंटे तक मंथन किया गया।

नया बाईपास बनने से ट्रैफिक से मिलेगी राहत।
नया बाईपास बनने से पिड़ावा रोड से भवानीमंडी रोड पर जाने के लिए महज दो-तीन किलोमीटर का ही चक्कर लगाना पड़ेगा जिससे कस्बे ले अंदर से निलकले वाला ट्रैफिक अब नए बाईपास से होकर गुजरेगा जिससे कस्बे में ट्रैफिक जाम से निजात मिल पाएगी।

यह रहे मौजूद-
नये बाईपास का प्रपोजल बनाने के दौरान सहायक अभियंता नवीन मीणा, ऋषिकेश, कनिष्ठ अभियंता, पटवारी महेंद्र सिंह मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविंद धाकड़, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, सरपंच प्रतिनिधि कमल जयपुरी ,रामबाबू महाजन ,नरेश गुप्ता, मोहन राठौर, प्रभु लाल कोटवार, मुकेश लोहार, दीपक गुप्ता, देवीलाल कुमावत , इकबाल अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES