बिजोलिया : थाना क्षेत्र के आरोली में शुक्रवार को पत्थर खदान से काम कर घर लौट रहे एक मजदूर की ट्रेक्टर की टक्कर से मौत हो गई। हादसा युवक के पैदल ही पत्थर खदान से काम कर घर लौटते समय हुआ , जहां तेज गति से आए ट्रेक्टर ट्रॉली ने युवक को टक्कर मार दी और वो उछलकर पत्थरों पर गिर गया। हादसे में घायल युवक को गंभीर हालत में क़स्बा स्थित अस्पताल लाया गया , जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित किया है । एएसआई राजेश मीणा ने बताया कि 23 वर्षीय करलाव , आरोली निवासी कालू पिता शंकर भील पत्थर खदान पर मज़दूरी करता था , शुक्रवार को युवक खदान से काम कर पैदल ही घर लौट रहा था , इस दौरान कच्चे रास्ते पर तेज गति से आए एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को टक्कर मार दी । जिससे कालू उछलकर सड़क पर नीचे गिर गया। जहां सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौत हो गई है । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है । मृतक शादीसुदा है और उसके एक पुत्री है ।