Homeभीलवाड़ाघर में घुसकर युवती का अपहरण कर मां पर तलवार से हमला...

घर में घुसकर युवती का अपहरण कर मां पर तलवार से हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक और सोने की चेन जप्त

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । घर में घुसकर युवती को उठा ले जाने और उलाहना देने पर अपहृत की मां पर तलवार से हमला करने के आरोपित आकाश व अरबाज को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोने की चेन और बाइक जब्त की है। दोनो आरोपितों पर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने दो-दो हजार रुपये के ईनाम की घोषणा कर रखी थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पकड़े गए इन आरोपितों ने चार जिलों में चेनस्नेचिंग की वारदाते भी कबूल की है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुभाषनगर थाने पर 4 जनवरी को थाना क्षेत्र की एक 45 वर्षीय महिला के जिला अस्पताल में हुए पर्चा बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी। महिला ने बयान में बताया कि वह उत्तरप्रदेश की रहने वाली है और अभी शहर में मजदूरी करती है। महिला ने बताया कि 3 जनवरी को आकाश सांसी व अरबाज नाम के लड़के ने उसके घर में जबरन प्रवेश कर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और उसकी बेटी को शादी करने की नियत से बाइक पर बैठाकर ले गये। परिवादी महिला एफआईआर दर्ज करवाने की कहने दोनों आरोपितों ने उसके घर के बाहर आडे फिर कर तलवार से मारपीट की। साथ ही आरोपितों ने अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश कर उसे धमकाया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 363, 366 क. 323452, 384 भादस में केस दर्ज किया। मामले की जांच एएसआई कमलेश कुमार ने शुरु की। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक सिंह ने फरार चल रहे इन दो आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आरोपित मालोला मार्ग चपरासी कॉलोनी निवासी आकाश पुत्र उदय लाल सांसी व बन का खेडा बडलियास हाल वार्ड न 41 गुलनगरी निवासी अरबाज खान पुत्र रमजान मंसूरी पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपितों ने 4 जिलों में चेनस्नेचिंग की वारदातें कबूली

सुभाषनगर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह ने बताया कि इन दोनों आरोपितों ने युवती के अपहरण के साथ ही राजसमंद, केकड़ी, अजमेर और ब्यावर जिले में चेनस्नेचिंग की वारदातें कबूल की है। आरोपितों से सोने की एक चेन और स्पलेंडर बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES