Homeभीलवाड़ाघरटा गांव में चोरों का आतंक कच्चे मकान में लगाई सेंध, धार्मिक...

घरटा गांव में चोरों का आतंक कच्चे मकान में लगाई सेंध, धार्मिक स्थल को बनाया निशाना

जे पी शर्मा

बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के घरटा ग्राम में शनिवार बिती रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक धार्मिक स्थल पर लगे दानपात्र से नकदी तथा खामोर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक कच्चे घर की दिवार में सेंध लगाकर के अंदर से नकदी, चांदी के गहने सहित अन्य सामान चुरा ले गए चोरी की वारदात की जानकारी रविवार सुबह जाग होने पर हुई चोरी की वारदातो से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घरटा ग्राम स्थित चौराहे पर रुद्र मातेश्वरी मंदिर को शनिवार मध्यरात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए मंदिर के दानपात्र को तोड़कर के अंदर से चढ़ावे की राशि चुरा ले गए दान पात्र में करीब 40-50 हजार रुपए होने का अनुमान है वहीं गांव से खामोर जाने वाले रास्ते पर स्थित लादु पुत्र देवीलाल चमार के कच्चे घर की दिवार में सेंध लगा कर के घर में घुसे चोरों ने अंदर रखे लोहे के बक्से तथा कोठी के ताले तोड़कर के 5-6 हजार रुपए नकद, चांदी के कडे 100 ग्राम के साथ चांदी के मुंडिया सहित अन्य सामान और कपड़े चुरा ले गए चोरी की वारदात की जानकारी रविवार सुबह जाग होने पर घर में कपड़े सहित अन्य सामान इधर-उधर बिखरे हुए होने के साथ ही बक्से तथा कोठी के ताले टुटे हुए पड़े मिलने हुई गांव में एक ही रात में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर और घर में चोरी की घटनाओं की सुचना मिलने पर लोगों में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई ।

RELATED ARTICLES