मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।दिपावली के शुभ अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल व पूर्व सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया,पूर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर,पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी,महापौर राकेश पाठक,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा आदि ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। सांसद अग्रवाल ने कहा कि पार्टी को सशक्त एवं मजबूत बनाने लिए भाजपा को एकजुट होकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए इससे कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के साथ ही पार्टी के भीतर कार्य करने की क्षमता भी बढ़ती है।इस दौरान पूरण डिडवानिया,जिलाध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा,हीरा लाल बोहरा जिला महामंत्री,शिवप्रकाश चन्नाल,जिला उपाध्यक्ष,रतन कुचबंधा जिला मंत्री,दयाराम दिव्य जिला उपाध्यक्ष,पवन बैरवा जिला आई टी प्रभारी ,रमेश कोली शास्त्री मंडल अध्यक्ष,गिरिराज मेघवाल मंडल महामंत्री गणेश मोर्चा,पीरु बैरवा शास्त्री मंडल मीडिया प्रभारी,पारस जीनगर आदि सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।