(मुकेश)
लाडपुरा /स्मार्ट हलचल/डॉ प्रमोद मीणा ने बताया कि राजकीय आयुर्वेद औषधालय लाडपुरा में आयुर्वेदिक उपचार में काम आने वाले पौधों के लिए हर्बल गार्डन लगाया। जिसमें आंवला, मीठी नीम, अर्जुन, सहजन, शतावरी, घृतकुमारी, गिलोय, निम्ब, तुलसी, अश्वगंधा, वासा, बिल्व, अर्क, कनेर सहित कई पौधे लगाए गए। डॉ मीणा ने आयुर्वेद में पौधों के महत्व को बताया। इस दौरान कंपाउंडर मैना देवी, वार्ड पंच विनोद सनाढय, परिचारक बंसी माली,रोशन ,राम लाल आदि मौजूद रहे।