(मुकेश)
लाडपुरा।स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ भाजपा ग्रामीण मण्डल में शनिवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त भाजपा के ‘दीवार लेखन अभियान’ का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान विधायक खंडेलवाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही है। पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के संकल्प को साकार करने का भी आह्वान किया।इस मौके पर ग्रामीणों ने चौराहे पर शौचालय, सहित विकास कार्यों के लिये अवगत कराया। इस मौके सरपंच प्रकाश कवर,जिला मंत्री अनिल पारीक, मनोज सनाढय, मोहन सिंह, जी एस एस अध्यक्ष महावीर सुराणा, यशोधर वैष्णव, देबी लाल धाकड़, सी आर बरदी चद मीणा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे ।