मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी।मां माधुरी बृज वारिश सेवा सदन, बझेरा (भरतपुर) से संबद्ध अपना घर सेवा समिति पुरुष व महिला इकाई, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में 2 मई को आयोजित परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम में डा. बी.एम. भारद्वाज, संस्थापक, अपना घर संस्था, कार्यक्रम अध्यक्ष वीरपाल सिंह राष्ट्रीय संरक्षक, अपना घर संस्था, मुख्य अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल,अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता , वित्त सचिव कमलेश भारद्वाज, सचिव शिवनारायण गुप्ता, अध्यक्ष रमेश चन्द गुप्ता पट्टी वाले की उपस्थिति में शहर के मीडिया कर्मियों रमेश चंद अग्रवाल, केशव शर्मा,मदन मोहन गर्ग,विनोद गुप्ता, मनोहर गुप्ता, अजय भारद्वाज आदि को अपना घर सेवा समिति का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।साथ ही, अपना घर सेवा समिति द्वारा समाज में किए जा रहे जनहित के कार्यों को लेकर सराहना की और बताया की असहाय गणमान्यों को सहारा देना एक पुण्य से भरा काम होता जो सौभाग्यशाली को ही मिलता है।