Homeभरतपुरउपचार के दौरान मौत पर परिजनों का हंगामा

उपचार के दौरान मौत पर परिजनों का हंगामा

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/स्मार्ट हलचल/श्रीमहावीरजी सीएचसी में उपचार के दौरान एक बुजुर्ग की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा करते हुए नर्सिंग कर्मी पर लापरवाही के आरोप लगाए।
जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी रामरूप मीना व श्री महावीर जी के एएसआई जगदीश सिंह पुलिस जाब्ते के साथ श्रीमहावीरजी स्वास्थ्य सामूदायिक केन्द्र पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों से मामले की जानकारी लेकर समझाइश की।
मृतक नादौती थाना क्षेत्र के रौंसी निवासी रणवीर जाटव-(65) पुत्र जगमोहन जाटव है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्र लक्ष्मीनारायण जाटव ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि गुरुवार दोपहर उसके पिता रणबीर जाटव के सीने में तेज दर्द होने पर उन्हें उपचार के लिए श्री महावीर जी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद दो नर्सिंग कर्मियों ने चिकित्सकों के सलाह लिए बिना ही दो इंजेक्शन लगा दिए जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद रणवीर के मुंह से झाग निकलने लगा और शरीर अकड़ गया। परिजनों ने चिकित्सा कर्मियों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया और पुलिस में रिपोर्ट दी है। इधर उपचार के बाद बुजुर्ग की मौत होने पर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए मृतक का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जिसमें मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

RELATED ARTICLES