मांडलगढ़ – स्मार्ट हलचल/शरद पुर्णिमा के अवसर पर सेन समाज मंदिर त्रिवेणी संगम पर भव्य सामाजिक आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रातः प्रारम्भ होकर अर्धरात्रि में खीर के भोग के साथ सम्पन्न हुआ।महाप्रसादी में सहयोग समाजसेवी नन्द लाल सेन मांडलगढ़ का रहा। भजन संध्या में सहयोग गोपाल सेन पिपलुंद का रहा। खीर भोग में सहयोग रामपाल सेन ठिठोडी का रहा। देर रात्रि तक मंदिर पर भजन संध्या आयोजित हुई जिसमे सभी समाजबंधुओ ने भजनों का लाभ लिया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत साफा बंधवाकर किया।विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सेन समाज मंदिर पर सहयोग के लिए पांच लाख रुपयों की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री एडवोकेट जमना लाल सेन ने किया।
कार्यक्रम में विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्याम लाल सेन, समाजसेवी नन्द लाल सेन, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, सांवरमल रेबारी, हरी लाल जाट, अर्जुन ब्रह्मभट्ट, राजेंद्र बंजारा,कैलाश सेन, जोगणिया माता कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी,देवकिशन सेन, सुरेश कुमार सेन,कमलेश सेन, ओमप्रकाश सेन, राधेश्याम सेन,मनीष सेन, रमेश सेन, प्रदीप सेन, बाबू लाल सेन, राजकुमार सेन, शिव सेन, किशन सेन, श्याम लाल सेन सहित चारों परगना के समाज सेवी उपस्थित रहे।