Gujarat University-Ahmedabad
अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि रमजान में नमाज अदा कर रहे विदेशी छात्रों का कुछ लोगों ने विरोध किया। इसके बाद भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है।
ए-ब्लॉक हॉस्टल में हुई घटना
मलिक ने बताया कि घटना की सूचना शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर मिली, जब करीब 20-25 लोग गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुस गए। यहां उन्होंने अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान तथा अन्य देशों के छात्रों के छात्रावास में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि गुजरात विश्वविद्यालय में अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, श्रीलंका और अफ्रीकी देशों के छात्रों समेत करीब 300 अंतरराष्ट्रीय छात्र पंजीकृत हैं। करीब 75 अंतरराष्ट्रीय छात्र विश्वविद्यालय के ए-ब्लॉक छात्रावास में रहते हैं जहां यह घटना हुई।
झड़प में दो विदेशी छात्र हो गए घायल
इसे लेकर अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक का कहना है कि गुजरात विश्वविद्यालय के कैंपस में नजाम अदा करने को लेकर मामला शुरू हुआ था। कुछ विदेशी छात्र रजमान में जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग आए और उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए। झड़प में दो विदेशी छात्र घायल हो गए। घायलों में एक छात्र श्रीलंका का है तो दूसरा छात्र तजाकिस्तान का।
विदेशी छात्रों से मारपीट के केस में पुलिस की 9 टीम बनाई गई है। पुलिस ने 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सात आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नमाज पढ़ने के लिए जमा हुए छात्र
छात्रों ने कहा है कि परिसर में कोई मस्जिद नहीं है, इसलिए वे रमजान के दौरान रात में पढ़ी जाने वाली नमाज तरावीह पढ़ने के लिए छात्रावास के अंदर जमा हुए थे। छात्रों ने आरोप लगाया है कि लाठियों और चाकुओं से लैस एक भीड़ ने छात्रावास पर धावा बोल दिया। छात्रों पर हमले किए गए और कमरों में तोड़फोड़ की गई। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे।
छात्रों ने दूतावास को किया सूचित
छात्र ने कहा कि पांच घायल छात्रों में अफगानिस्तान, श्रीलंका और तुर्कमेनिस्तान से एक-एक और अफ्रीकी देशों से दो छात्र शामिल हैं। घटना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। तब तक भीड़ भाग चुकी थी। घायल छात्र अस्पताल में हैं और उन्होंने दूतावासों को सूचित कर दिया है।


