मुकेश खटीक
मंगरोप।शिक्षा विभाग द्वारा चार दिवसीय जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ़ में हुआ।शारीरिक शिक्षिका सीखा पाठक ने बताया की 68 वीं जिला स्तरीय रॉलर स्केटिंग प्रतियोगिता की मेजबानी एक्सपर्ट माइंड स्कूल द्वारा की जाएगी।रविवार को सीनियर स्कूल के परिसर में प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार ने किया।प्रतियोगिता में विशेष आतिथी विभागीय प्रतिनिधि चंद्र सिंह राव,भाजपा मंडल प्रवक्ता दिनेश व्यास एवं निर्णायक कपिल माली रहे।आयोजक एक्सपर्ट माइंड स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेहाना बानु,प्रबंधक अल्लाउद्दीन मंसुरी एवं विद्यालय स्टॉफ ने अतिथियों का स्वागत किया।निर्णायक बन्नू कँवर राठौड़,प्रियंका मीणा एवं संभागी प्रभारी अभिभावक खिलाडी मौजूद रहे।हमीरगढ़ -मंगरोप रोड़ पर उद्घाटन मैच कर स्पर्धा की शुरुआत की गई।चेयरमैन ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया।उन्होंने सभी प्रतिभागीयों को खेल खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।स्पर्धा में भीलवाड़ा जिले के 27 स्कूलों के 108 बच्चे भाग लेंगे।निर्णायक मीणा ने बताया की क्वाड 2000 मीटर,इनलाइन 2000 मीटर एवं 1 लेप अंडर-14 आयु वर्ग के मुकाबले हुए जिसमे कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली l