भव्य शोभा यात्रा के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, विशाल भजन संध्या का भी आयोजन होगा।
धनराज भंडारी
सुनेल 22 अप्रेल।
स्मार्ट हलचल/सुनेल में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव श्री खेड़ापति बालाजी घाणा चौक समिति के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमे भव्य शोभा यात्रा दोपहर 2:00 बजे श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर से प्रारंभ होगी। जो कस्बे के घाणा चौक, छतरी चौक, मेला मैदान, लंकापति बालाजी, पिड़ावा रोड़, लौहार दरबाजा, छतरी चौक, श्री राम मंदिर चौक रंजा चौक, बस स्टेण्ड, रावली तलाई, रंजा चौक, शिव बस्ती चौक, कचहरी चौक होते हुए पुनः खेड़ापति बालाजी मंदिर पहुंच कर जहां पर महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा में आकर्षण के केंद्र में बंदूक से सलामी, डी. जे., बेण्ड-बाजे, ढोल नगाड़े, धोड़े, ऊँट,महाबली हनुमान की सजीव झांकी, तोप से पुष्प वर्षा, झांकिया कलश यात्रा, ध्वज पताका, बग्गी, केसरिया साफ में रणबांकुरे शोभा यात्रा का आकर्षण बढ़ाएंगे। शोभा यात्रा में कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
लंकापति हनुमान मंदिर में भजन संध्या –
कस्बे में नवयुवक बजरंग मंडल के तत्वावधान में मंगलवार रात 8 बजे हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पिड़ावा मार्ग पर स्थित लंकापति हनुमान मंदिर में भजन संध्या होगी। प्रवक्ता डॉ.विनोद धाकड़ ने बताया कि भजन संध्या में मां भारती ग्रुप के छोटी ताल के ज्ञान सिंह गुर्जर, चछलाई के बालकिशन और रोशनबाड़ी के कमल द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।