बानसूर। स्मार्ट हलचल/हरसौरा थाना पुलिस कों तीन साल से फरार चल रहें हत्या के प्रयास करनें वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार करनें में सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब तीन साल पहले बबेडी में खेत में मेड काटने के विवाद को लेकर आरोपी युवक ने ननिहाल पक्ष के साथ मिलकर एक परिवार के लोगों पर बाजरे की कटाई करते समय लाठी डंडों और कुल्हाड़ीयो से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने हरसौरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले तीन साल से फरार चल रहे कोटपुतली के बड़ाबास मोहल्ला निवासी नेतराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश युवक पर कोटपुतली पुलिस थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं औंर हरसौरा पुलिस थाने में टॉप – 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। बदमाश युवक पर कोटपुतली बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 5 हज़ार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था।