Homeराजस्थानअलवरचादरपोशी के साथ हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी अब्दुर्रज़्ज़ाक़ शाह का 12 वां सालाना...

चादरपोशी के साथ हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी अब्दुर्रज़्ज़ाक़ शाह का 12 वां सालाना उर्स की शुरुआत

चादरपोशी के साथ हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी अब्दुर्रज़्ज़ाक़ शाह का 12 वां सालाना उर्स की शुरुआत

शक्करगढ़/स्मार्ट हलचल/जूनिया कस्बे में मंगलवार को चादरपोशी के साथ चार दिवसीय हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी अब्दुर्रज़्ज़ाक़ शाह साहब का 12 वें सालाना उर्स की शुरूआत हुई।
जूनिया शरीफ़ में 17 मई तक होने जा रहें है चार दिवसीय उर्स में रोजाना कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। 17 मई तक चलने वाले चार दिवसीय उर्स के पहले दिन सुबह कुरान ख़्वानी व दुआ का आयोजन हुआ। दोपहर 3:00 बजे से चादर शरीफ़ का जुलूस अंबापुरा रोड़ स्थित जहांगीरी अबुलउलाई महफ़िल खाना से शुरू हुआ जो गांव से होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। बस स्टैंड पर गांव वालों के द्वारा बाहर से आने वाले जायरीनों, अनुयायियों का साफा बंधाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। जयपुर–भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित दरगाह पर चादर शरीफ़ का जुलूस बैण्ड–बाजो एवं शहनाइयों के साथ पहुंचा। कव्वाली गाते हुए मजार शरीफ़ पर मखमल की चादर व फूल पेश किए एवं मुल्क की तरक्की, सलामती के लिए दुआ की गई। रात को हल्का–ए–ज़िक्र एवं कव्वाली का भी आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर कव्वालों ने अपने-अपने कलाम पेश किये। देश के विभिन्न स्थानों से जायरीनों, अनुयायियों का तांता लगना शुरू हो गया हैं। दरगाह परिसर में फूल, अगरबत्ती, इत्र, चाट–पकौड़ी, ठंडे पेय की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीददारी की। बच्चों ने झूले,चकरी का आनन्द लिया।

दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत सूफ़ी डॉ. अब्दुल लतीफ शाह साहब (अन्ना मियां) ने बताया कि 15 मई को बुधवार दोपहर 3:00 बजे सूफ़ी कॉन्फ्रेंस, सुदर्श अवार्ड समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सूफ़ी कॉन्फ्रेंस में देश में प्रेम, सद्भाव भाईचारा व एकता के लिए सर्व धर्म के लोग अपने-अपने विचारक प्रकट करेंगे व अमन सुकून के लिए दुआ एवं प्रार्थना करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES