Homeभरतपुरसरसों के तेल से बने हुए खाने से मां बेटे की तबीयत...

सरसों के तेल से बने हुए खाने से मां बेटे की तबीयत बिगड़ी हालत गंभीर उप जिला अस्पताल में कराया भर्ती

स्मार्ट हलचल/वैर विषाक्त सरसों के तेल के पोहे खाने से मां बेटे की तबीयत बिगड़ गई जिन्हें उप जिला अस्पताल वैर में भर्ती कराया गया। कीर्ति ने बताया कि सफेद महादेव के पास तेल स्पेलर लगा हुआ है सरसों का तेल 2 किलो, 105 रुपए किलो के हिसाब से खरीदा गया जिससे पोहे बनाए तो उनको खाने के बाद बेटे मन्नू शर्मा को उल्टी दस्त एवं पत्नी कीर्ति शर्मा को पेट में दर्द और छाती में जलन की शिकायत हो गई यहां तक की सांस भी फूलने लग गई चक्कर भी आने लग गए दोनों को उप जिला चिकित्सालय वैर में भर्ती कराया गया डॉक्टर महेश ने बताया कि आजकल गर्मी में आम तौर से दर्द की शिकायतें होती जाती है और उसमें फ्रूट प्वाइजनिंग का भी कारण बताया जिसमें हो सकता है फ्रूट प्वाइजनिंग हो, इस समय महिला और बच्चे का इलाज चल रहा है।मरीजों की स्थिति नॉर्मल है एसडीएम सचिन यादव को इस मामले की जानकारी से उसी समय अवगत कराया गया एसडीएम द्वारा बताया गया कि बीसीएमओ के लिए कहा गया है वह खाद परीक्षण से तेल की जांच कराएगी। लेकिन इसकी जांच नहीं हो पाई, प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है जनता चाहे मर जाए लेकिन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। तीर मिल के खिलाफ कोई भी कार्रवाई एक्शन अभी तक नहीं हो पाया है सरकार बदलने के बाद भी सरकार नींद में सोई हुई है।

RELATED ARTICLES