Homeराजस्थानअलवरस्कूल के गेट के आगे भरा गंदा पानी, शिकायत के बावजूद जिम्मेदार...

स्कूल के गेट के आगे भरा गंदा पानी, शिकायत के बावजूद जिम्मेदार मौन

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में मुख्य बस स्टैंड पर महात्मा गांधी स्कूल के सामने नाला अवरूद्ध होने से स्कूल के सामने गंदा पानी भरा हुआ रहने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल के मुख्य गेट के सामने गंदे पानी का भराव होने से स्कूली बच्चों और आने जानें वाले ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश जिलोवा ने बताया कि गंदे नाले के उपर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर गंदे नाले को रोक रखा है। जिसको लेकर पिछले एक साल से जिला कलेक्टर और बानसूर एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायत की जा चुकी है। कई बार पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में यह मुद्दा उठाया जा चुका है। मगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। उन्होंने बताया कि कस्बे के मुख्य बस स्टैंड और महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के सामने एक दर्जन से ज्यादा अवैद्य छोटी दुकान लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। ग्राम पंचायत की ओर से कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों को नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन ग्रामीण अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं है। बारिश के दिनों में स्कूल के सामने पानी भरने से कई बार रास्ता बंद हो जाता है। जिससे स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से नाले के निर्माण की स्वीकृति जारी हो चुकी है। अतिक्रमण हटाने के बाद नाले का निमार्ण किया जायेगा। गंदे नाले पर अतिक्रमण होने से नाले का निमार्ण नही हो पा रहा है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES