Homeराज्यबीमार अस्पताल के ईलाज के लिए राज्य सरकार बढ़ायें राशि -ब्यावर ब्लांक...

बीमार अस्पताल के ईलाज के लिए राज्य सरकार बढ़ायें राशि -ब्यावर ब्लांक काँग्रेस


बीमार अस्पताल के ईलाज के लिए राज्य सरकार बढ़ायें राशि -ब्यावर ब्लांक काँग्रेस,Hospital treatment amount for sick person

नितिन डांगी ✍️

स्मार्ट हलचल/भजनलाल सरकार द्वारा अमृतकौर हास्पीटल के नये भवन की राशि कम करने पर ब्यावर ब्लांक काँग्रेस ने किया विरोध/अमृतकौर चिकित्सालय संपूर्ण ब्यावर जिले का एक मात्र बड़ा चिकित्सालय के लिए काँग्रेस सरकार द्वारा नया भवन बनाने के लिए घोषित राशि को भजन सरकार द्वारा कटौती करने का ब्यावर ब्लाक काँग्रेस ने किया विरोध इस सन्दर्भ मे काँग्रेस अध्यक्ष अशोक रांका के नेतृत्व में ज़िला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। काँग्रेस प्रवक्ता राजेन्द्र तुनगारिया ने बताया ब्यावर जिले के आस पास के अन्य पांच जिलों से जिसमे पाली,राजसमंद,भीलवाड़ा,नागौर जिले के भी रोगी इस चिकित्सालय में अपना उपचार कराने हेतु आते है।अभी विधानसभा में प्रस्तुत वार्षिक बजट में उक्त चिकित्सालय के लिए मात्र 31 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो की किसी भी स्थिति में सक्षम नहीं है यह राशि बहुत कम है पूर्व में कांग्रेस की सरकार के जमाने से ही उक्त चिकित्सालय के जर्जर भवन व नये बैड सर्जित करने के लिए मांग की जाती रही है,उस सरकार में भी जो प्रस्ताव था तीन मंजिला नए भवन का निर्माण कर लगभग 100 से 150 बैड क्रमोन्नत करने की मांग थी जबकि चिकित्सलय में पूर्व में ही 300 से अधिक बैड स्वीकृत हैं। जिस पर की विगत कांग्रेस सरकार ने तीन मंजिला नए भवन के निर्माण के लिए लगभग 51 करोड़ रुपए राशि स्वीकृत की गई थी जिसकी प्रक्रिया कार्यशील थी परंतु विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अटक गया था।अतःउक्त चिकित्सालय की लगभग दो हजार पार आउटडोर संख्या है,इसी अनुपात में वार्डो में रोगियों के लिए इनडोर व्यवस्था चाहिए अतः बजट की पूरक मांगो में इस मांग का समावेश करते हुए उपरोक्तनुसार संख्या में नये बेड व पूर्व में तीन मंजिला भवन का प्रावधान था,उसको निरंतर करते हुए इस राशि को 31 करोड़ से बढ़ाकर 51 करोड़ रुपए करने का मानवीय व संवेदनशील आधार पर बजट संशोधित कर पारित करने की माँग की गई है ।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ब्यावर के आस पास के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चाहे अजमेर,पुष्कर,केकड़ी,नसीराबाद आदि में हजारों करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।जबकि ब्यावर के साथ इतना भेदभाव व सौतेला क्यों,जबकि ब्यावर वर्तमान में जिले के रूप में कार्यरत हैं जिससे ब्यावर जिले के समस्त नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने चाहिए जबकि राज्य की भाजपा सरकार में ब्यावर द्वारा पिछले कई वर्षो से कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद भी जो उपेक्षापूर्ण व्यवहार कहां तक न्यायोचित है।लोकसभा क्षेत्र में लंबे समय से सांसद महोदय तथा ब्यावर के विधायक गत चार बार से वर्तमान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के है व नगर परिषद में पिछले 10 वर्षों से सभापति व पंचायत समिति में प्रधान भी गत 15 वर्षों से आपकी ही की पार्टी का है।उक्त चिकित्सालय में लगभग 40 प्रतिशत चिकत्सको के स्थान विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े है व लगभग 50 प्रतिशत नर्सिंग स्टाफ के पद रिक्त पड़े है इनको भी तुरंत प्रभाव से भरने का श्रम करे।साथ ही नए भवन निर्माण हेतु तत्काल प्रभाव से 51 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर तीन मंजिला भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें।
साथ ही ब्यावर जिले व आस पास के जिलों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 100 से 150 बैड चिकित्सालय में बढ़ाने व रिक्त पदों को शीघ्र भर मरीजों को राहत प्रदान करने का श्रम करें।
ब्यावर की बरसों पुरानी अति महत्वपूर्ण लंबित मांग मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग को भी इस बजट में शामिल नहीं किया गया इसको लेकर नवगठित ब्यावर जिले में ही मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए जिससे ब्यावर जिले के आस पास के जिलों के कई शहरों और गांवों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
मेडिकल कॉलेज ब्यावर शहर में ही बनना चाहिए नहीं तो ब्यावर की जनता इसका विरोध प्रदर्शन करेगी।ज्ञापन देने वालों में ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक रांका,ब्यावर विधानसभा प्रत्याक्षी पारस पंच,पूर्व विधायक माणक डाणी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा,गंगा रावत,सेवादल प्रदेश सचिव सोहन लाल मेवाड़ा,सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी,युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाल पंवार,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह रावत,मनीष सांखला युवा कांग्रेस अध्यक्ष,एड रामेश्वर मेवाड़ा,मो.हारून,शांतिलाल शाह,रामचंद्र टेलर,बृजवल्लभ शर्मा,आनंद सिंह सुरडीया,बाबूलाल पंवार,नारायण मेहड़ा,पार्षद राजेश शर्मा,भरत बाघमार,राजेन्द्र तुनगरिया,घनश्याम फुलवारी,अजय स्वामी,गिरधारी लाल पोपावात,रामनिवास सेन,जीवराज जावा,भरत बंदीवाल,दिनेश बैरवा,राम यादव,धर्मेन्द्र बारिया,सोमदेव साहू,डॉ अरविंद माथुर,संपति बोहरा,अशोक मूंदड़ा,रामनिवास गहलोत,राम स्वरूप डागर,सुनील काठेड़,एड मगन सोलंकी,चेतन भट्ट,मुकेश लखन,मुकेश जोशी,विपिन जावा,लियाकत अली,चंद्रप्रकाश सामरिया,मो शरीफ,शाकिर कुरेशी,वृतंजय आर्य,संदीप सांखला,चंद्रप्रकाश साहू,सुरेश साहू,मन बोहरा,जशोदा गुर्जर,इशिका जैन,ममता जैन,दुर्गा,उमा प्रजापत,जेना देवी,पुष्पा,उर्मिला,पारसी, कांता,नवल चौहान,नंदकिशोर लहवासिया,राजपाल गहलोत,कन्हैयालाल,त्रिभुवन राय,कान्हा पंवार,संदीप कुमार जैन,सुशील जैन,प्रवीण,नरेंद्र कुमार आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्ञापन दिया

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES