सूरौठ। स्मार्ट हलचल/अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के सूरौठ तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा ने तहसील कार्यकारिणी का गठन किया है। कार्य कारिणी में रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत को वरिष्ठ प्रभारी, ओम प्रकाश भुकरावली को प्रभारी, मोहनसिंह डांगुर हुक्मी खेड़ा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टीकाराम मीणा भुकरावली को उपाध्यक्ष, भगवान सहाय कटारा सौमली को कोषाध्यक्ष, तेजसिंह डांगुर हुक्मी खेड़ा को महामंत्री प्रशासन, प्रमोद तिवाड़ी सूरौठ को मीडिया प्रभारी, हरिसिंह मीणा सूरौठ को महामंत्री, राजेंद्र डागुर जटनंगला को सचिव, रामबाबू जाटव जट नंगला को संयुक्त मंत्री एवं विष्णु चौबदार खेडा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।