*●नगर निगम के समस्त जेडएसओ व एसएफआई को दिए गए निर्देश*
*●नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मुख्य 6 मंदिरों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल।जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेशानुसार नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.के. श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नगर में साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर नगर वासियों को सहूलियत प्रदान करने हेतु समस्त जेडएसओ व एसएफआई को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
जन्माष्टमी के पर्व को सफल बनाने के उद्देश्य से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम खास इंतेज़ाम किये गए हैं, जिससे कि श्रद्धालुओ से लेकर मंदिर के पुजारियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। जिस क्रम में नगर के चौक अंतर्गत द्वारकाधीश मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, रामकृष्ण मठ, पुलिस लाइन, वायरलेस सेंटर महानगर एवं इस्कॉन टेम्पल व गोल्फ सिटी का नगर व्यवस्थाओं को बेहतरी के साथ सुनिश्चित करें।