राजेश जीनगर
भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा में त्योहारी सीजन और वायरल के चलते चिकित्सा प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है, रोजाना कई मरीज भीलवाड़ा के जिला अस्पताल में पहुंच रहे है । हालात यह है की मेल मेडिकल के 60 वार्ड के बेड में 72 रजिस्ट्रेशन हुए जिससे बेड कम पड गए, मौसमी बिमारियों के मरीज रोजाना बढ़ रहे है जिससे चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है, बैठने की ब्रेंच पर रोगियों को लिटाकर इलाज करने को प्रबंधन मजबूर हो रहा है, वहीं त्योहार पर अत्यधिक शराब के सेवन से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई है वह भी अस्पताल में भर्ती होने आ रहे है जो चिकित्सा विभाग के लिए कोढ़ में खुजली का काम कर रही है ।