Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअपराधियों की खैर नहीं, पीड़ित को समय पर न्याय मिले यही मेरी...

अपराधियों की खैर नहीं, पीड़ित को समय पर न्याय मिले यही मेरी प्राथमिकता – एसपी

नवनियुक्त पुलिस कप्तान हनुमान प्रसाद मीणा ने किया पदभार ग्रहण, बोले हाडौती से पुराना लगाव।

बूंदी। स्मार्ट हलचल/जिले के नवनियुक्त एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने सोमवार सुबह अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता थानों में न्याय के लिए आने वाले हर पीड़ित को समय पर न्याय दिलाने की होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की उन सभी प्राथमिकताओ को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जायेंगे। नवनियुक्त एसपी का कहना था कि अपराधियों में भय स्थापित हो, कानून का इकबाल बुलन्द हो। अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे है। एसपी ने इन दिनों अवैध बजरी और भू माफियाओ से लगातार मिल रही चुनोतियाँ से किस तरह निपटने की कार्य योजना होगी के सवाल के जवाब में कहा कि बून्दी में अवैध बजरी और भू माफियाओ को कतई बक्शा नही जायेगा। वर्तमान में सरकार के निर्देश पर अभियान भी चलाया गया है। आगे भी बूंदी में बजरी और खनन माफियाओ के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेंगी। एसपी ने साईबर अपराधों की रोकथाम के सवाल के जवाब में कहा कि लगातार साइबर के बढ़ते अपराध चिंता का विषय है। लोगो से ऑनलाइन ठगी का होना लोगो मे जागरूकता की कमी भी है। जल्द ही अभियान चलाकर साइबर ठगी से बचने के लिए आमजन को जागरूक किया जायेगा। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुचने पर पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कसवां, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र पारीक, कोतवाली प्रभारी पवन मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने एसपी का स्वागत किया।

हाडौती से मेरा पुराना लगाव- एसपी

बूंदी जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान हनुमान प्रसाद मीणा ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि उनका हाडौती से पुराना लगाव है। कोटा रेंज में कोटा सिटी और कोटा ग्रामीण में करीब 7 वर्ष तक पुलिस उपाधीक्षक के रूप में सेवा दी है। हाड़ोती क्षेत्र में देखने में आया कि यहां कभी कभी क्राइम होते रहते हैं फिर भी जो क्रिमिनल है वो कई बार आमजन को परेशान करने का काम करते हैं ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाडौती के लोग काफी व्यवहार खुशल और मिलनसार है, वह यहां के माहौल से वाकिब है। बूंदी में बेहतर पुलिसिंग पर कार्य किया जायेगा।

साइबर क्राइम चुनौती, चलेगा जागरूकता अभियान

एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने पुलिस के लिए चुनौती बने साइबर क्राइम को लेकर कहा कि बिल्कुल साइबर क्राइम पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। आए दिन ठग कहीं तरीकों से आमजन को इस ठगी का शिकार बनाते हैं। पूरे प्रदेश भर में अब साइबर सेल की स्थापना भी की गई है, समय समय पर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग भी आयोजित की जाती है। हमारी कोशिश रहेगी कि जिले में आमजन को साइबर जागरूकता के बारे में अभियान चलाकर जागरूक किया जाए ताकि ऐसे अपराधों में कमी लाई जा सके। एसपी मीणा ने कहा कि साइबर अपराधों में कमी लाने के लिए घटना का डिटेक्शन का प्रयास किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES