पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मालोला में एक महिला ने अपने खुद के गले को कैची से काट दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,परिजन महिला को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाए, वही महिला की मानसिक स्थिति सही नही बताई गई है। सूत्रो के अनुसार चोगावड़ी निवासी महिला जगदीश कंवर पत्नी देवेंद्र सिंह अभी कुछ दिनों से एम अपनी बहन के घर मालोला में रह रही थी। गुरुवार को महिला ने अपनी बहन के घर में ही कैची से अपना खुद का गला काट लिया,जिससे महिला के गले पर गहरा घाव हो गया, वही परिजनों ने बताया की जगदीश कंवर की मानसिक हालत काफी समय से सही नही है, घायल महिला का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में ईलाज जारी है। घटना की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली।