Homeभीलवाड़ाकायमखानी छात्रावास का किया शिलान्यास

कायमखानी छात्रावास का किया शिलान्यास

कायमखानी छात्रावास का किया शिलान्यास

दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी : एस.पी. अरशद अली

भीलवाड़ा 15 जून /स्मार्ट हलचल/सलूंबर के पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने कहा कि विकास के लिए दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी है क्योंकि धर्म आधारित शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है तो आधुनिक शिक्षा से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है इसलिए किसी भी मजहब में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी जरूरी है आईपीएस अधिकारी अली आज भीलवाड़ा के आरजिया चौराहे के निकट कामखानी महासभा द्वारा आयोजित एक शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कायम खानी समाज के संस्थापक हजरत दादा नवाब कायम खान साहब की 605 वीं पुण्यतिथि एवं समाज के प्रमुख खिदमतगार मरहूम अब्दुल हमीद खान की स्मृति में शुक्रवार को आरजिया चौराहे के निकट कायमखानी समाज के छात्रावास का शिलान्यास कर आईपीएस अधिकारी अरशद अली तथा समारोह के अध्यक्ष हाजी उस्मान गनी कायमखानी एवं सुभाष नगर उस्मानिया मस्जिद के इमाम अब्बू बकर सिद्दीकी ने नींव का पत्थर रखा।
समारोह को संबोधित करते हुए महासभा के संरक्षक एवं छात्रावास के लिए अपनी ओर से जमीन डोनेट करवाने वाले हाजी उस्मान गनी ने समाज के सभी लोगों से शिक्षा की ओर ध्यान देने का आह्वान किया , इमाम सिद्दीकी ने इस मौके पर कायमखानी समाज के जज्बे और कुर्बानियों का जिक्र कर देश सेवा के लिए मर मिटने वाले कायमखानी समाज की खूबियां बताईं ।
समारोह में मंच पर हाजी चांद खां, हाजी रमजान खान, जिला अध्यक्ष सांवत खां, अला नूर खां जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़, हाजी सलीम खां, हाजी सिराज खां, हाजी मुंशी खां, हाजी हबीब खां सहित समाज के प्रमुख इमरान कायमखानी, मोहम्मद खान, डॉ. इशाक खान, शौकत खान, , पार्षद इकबाल खान, पार्षद अजहर खान, ताज खान, जावेद खान, नहर खान थानेदार यूनुस अली यासीन खान, गुलशेर खान, याकूब खान अली शेर खान अब्बास अली महमूद खान, मुमताज खान सलीम खान जमील खान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
विशेष उपलब्धि पर किया सम्मान
समारोह में नीट परीक्षा 2024 में 90% अंक प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले बिलाल खान कायमखानी तथा देश सेवा के लिए भारतीय अग्नि वीर सेवा में चयन होने पर समीर खान कायमखानी का महासभा की ओर से अभिनंदन किया गया, समारोह का संचालन भाजपा के युवा नेता एवं समाजसेवी एडवोकेट इमरान कायमखानी ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES