भीलवाड़ा । पालड़ी पंचायत के बहादुरपुरा गाँव में रविवार को ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाली। सर्वप्रथम चारभुजा मंदिर यज्ञाचार्य प्रहलाद कृष्ण सिखवाल ने प्रायश्चित संकल्प ,दस विधि स्नान करवाकर नववर्धिनी कलशों का पूजन करवाया ततपश्चात 71 महिलाओं ने कलश लेकर बैंडबाजों के साथ नाचगान करते हुए शिव मंदिर पहुँचे वहां ब्राम्हणों ने गणेश पञ्चाङ्ग पूजन ,सभी मंडलो पर देवताओं का आव्हान किया । शिव परिवार का पूजन कर अभिषेक किया । अभिजीत शुभ मुहूर्त में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना सोमवार को होगी । इस कार्यक्रम में सुरेश शास्त्री ,महावीर शास्त्री ,राधेश्याम सिखवाल नवयुवक मंडल के युवा तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।