करेड़ा। नाथडियास गांव में खेत पर कुएं की मोटर चालू करते समय करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाथडियास निवासी संतोंकी देवी पति लक्ष्मण रेगर (51) खेत पर कुएं की मोटर चालू करते समय करंट लगने से अचेत हो गई जिसे करेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।