स्वाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के खजीना गांव एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ, इसमें किसानों को आगामी फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, किसान संगोष्ठी में कोटड़ी क्षेत्र के 50 गांवों के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया, जिसमें महिको बीज कम्पनी ने खरीफ फसलों में मक्का MRM-4062 और नई किस्म Nammi और कपास बीज जंगी प्लस व नई किस्म पैशन प्लस के बारे मे जानकारी दी गई, इस संगोष्ठी में रीजनल मेनेजर दलबीर सिंह व भीलवाड़ा टेरिटरी मैनेजर ओमप्रकाश ने उन्नत किस्म के बीजों के बारे में जानकारी दी और कोटड़ी क्षेत्र के 15 बीज विक्रेताओं ने भाग लिया और जिसमे महिको के वितरक मंगलम सीड्स भीलवाड़ा से उपस्थित थे । कंपनी की ओर से चित्तौरगढ़ के रीजनल मैनेजर दलबीर सिंह, और भीलवाड़ा के टेरिटरी मैनेजर ओम प्रकाश ने कंपनी की ओर से आने वाले खरीफ सीजन को लेकर महिको मक्का एमआरएम 4062 व Nammi और एमआरएम 4080 सफेद मक्का एवं बीटी कपास जंगी प्लस व पैशन प्लस और गर्मियों में लगने वाले हरे चारे की वैरायटी चरी ज्वार रसीला की किस्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।।