भीलवाड़ा । उपनगर पुर में ग्राम वासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें वृंदावन से आए कथावाचक ललित शरण जी महाराज मुख्य अतिथि थे।बैठक में ग्राम वासियों द्वारा पुर में एक भागवत कथा का आयोजन ललित शरण जी के मुखारविंद से रखने का प्रस्ताव लिया गया।जिस पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों की सहमति से इस आयोजन हेतु एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया तथा कथा का आयोजन 13 मई से मंडी के बालाजी के पास स्थित भारद्वाज वाटिका में किए जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में प्रेम कुमार बिश्नोई, छोटू लाल अटारिया, मांगीलाल बिश्नोई, बंशीलाल कुमावत, प्रेम शंकर आचार्य, भेरूलाल लुहार, नानूराम माली, चांदमल बिश्नोई, सुरेंद्र बिश्नोई, भेरूलाल माली, निर्मल कुमार सिंघवी, रतनलाल आचार्य, देवीलाल बलाई, दिनेश तेली सहित गांव के कई ग्राम वासी उपस्थित थे।