आसींद । कस्बे के गोपालेश्वर मंदिर से खाटू श्याम दर्शन हेतु सोमवार दोपहर 30 सदस्य एक जथा खाटू श्याम, सालासर बालाजी, जयपुर गोविंद देव जी के मंदिर दर्शन करके पुन: आसींद लौटेंगे जथा के सदस्य भीमराज शर्मा ने बताया कि यह जत्था प्रदेश में अमन चैन की खुशहाली की कामना को लेकर आसींद से रवाना हुआ।