करेड़ा। राजेश कोठारी
कस्बे में विधुत पोल पर जी का जंजाल बने फ्लेक्स को विधुत विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी।
विदित रहे कि स्मार्ट हलचल मे रविवार के अंक में प्रचार का माध्यम बने विधुत पोल शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ। समाचार के बाद विधुत विभाग के अधिकारी हरकत में आये जिस पर सहायक अभियंता हरीश टेलर ने टीम बनाकर कस्बे के विधुत पोलों पर लगे फ्लेक्स हटाने की कार्यवाही शुरू की।