संवार मल शर्मा
आसींद 19 जुलाई । आसींद थाने क्षेत्र की कटार ग्राम पंचायत के सांगणी गांव निवासी दिनेश पिता भवर सिंह उम्र 23 वर्ष की उदयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई । आसींद पुलिस एएसआई मुरलीधर शर्मा ने बताया कि मृतक दिनेश के बड़े भाई कालू सिंह ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई दिनेश सिंह रोजाना खेत पर नील गाय से खेत को बचाने के लिए रखवाली करने जाता है । खेत पर ही सोता है 13 जुलाई को सुबह घर पर नही लोटने पर खेत पर जाकर देखा तो भाई मोटर घर के नीचे गिरा हुआ मिला जिसको तुरंत निजी वाहन से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा से भीलवाडा रेफर किया । भीलवाड़ा अस्पताल में दो दिन तक इलाज करवाया हालत नाजुक होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया जहा पर तीन दिन इलाज चलने के बाद शुक्रवार सुबह 4 बजे उसने दम तोड दिया । वही परिजनों द्वारा शव को आसींद मोर्चरी में रखवाया आसींद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया ।