Homeअजमेरपुष्कर में हुई पतंगबाज़ी, विदेशी पर्यटकों ने भी लिया पतंगबाज़ी का लुत्फ़

पुष्कर में हुई पतंगबाज़ी, विदेशी पर्यटकों ने भी लिया पतंगबाज़ी का लुत्फ़

युवा बच्चे महिलाएँ और विदेशी पर्यटक छतो पर कर रहे पतंगबाजी

जगह जगह पौष बड़े प्रसाद का किया जा रहा हे वितरण

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में मकर संक्रांति पर जमकर हुई पतंगबाज़ी में विदेशी पर्यटकों ने भी पतंगबाज़ी का लुत्फ़ लिया । जबकि लोगों द्वारा मकर संक्रांति रविवार व सोमवार दो दिवसीय मनायी जायेगी । पुष्कर के विभिन्न ज्योतिषियों के अनुसार रविवार को भी मकर संक्रांति मानानी गईं हैं । जबकि दान पुण्य की मकर संक्रांति सोमवार को मानानी जायेगी । वैसे रविवार को अवकाश की वजह से पुष्कर में ज़बरदस्त पतंगबाज़ी करते हुए माहौल देखा गया ।
पतंगबाज़ी में विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों भी इसका आनन्द लिया ।रविवार को तड़के ही छत्तों पर युवाओं और बच्चे विदेशी पर्यटक चढ़ गए थे । पतंगबाज़ी करते करते युवा दिन भर वो कटा की धूम मचाई। ज्ञातव्य हो कि मकरसक्रान्ति के एक दिन पूर्व कस्बे के बाज़ारो में पतंगो की दुकानों पर युवाओं और बच्चो की भारी भीड़ देखने को मिली। पुष्कर में जगह जगह पतंगों की दुकानें लग रखी थी तो वहीं युवा और बच्चे पतंग डोर खरीदते नजर आ रहे थे। मकर सक्रांति को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल नजर आया।पतंगो की दुकानें भी काफी तादाद में खुली जिन पर युवाओं की भीड़ दुकानों पर देखने को मिली तथा सुबह ही युवाओं ,महिलाएँ , बच्चे और विदेशी पर्यटक छतो पर चढ़ गए और डीजे की धुन पर जमकर पतंगबाजी कर रहे। हर बार की तरह इस बार विदेशी पर्यटक भी पतंगबाज़ी में पीछे नहीं रहे तो वही महिलाओं ने भी पतंगबाजी की ।

पुष्कर के अंदर चारों तरफ वो कट्टा की आवाज सुनाई दे रही थी ।सोमवार को सुहागिन महिलाएं मकर सक्रांति पर तेरुणा बाँटेंगी ।विभिन्न संस्थाओं और दुकानदारों अन्य संगठनों की तरफ से जगह-जगह पोष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । मकर संक्रांति पर माली नवयुवक मंडल की तरफ से माली धर्मशाला तथा थानेश्वर महादेव पर पुष्कर के पुराने पुलिस थाने ,अजमेर बस स्टैंड ,गणगौर घाट के सामने , गनाहेडा चुंगी नाके सहित कई स्थानों पर पौष बड़ा वितरण का कार्यक्रम किया गया है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES