आकोला ,पेसवानी
स्मार्ट हलचल/भारतीय जनता पार्टी की गांव चलो अभियान को लेकर श्री चामुंडा माता मंदिर कोटड़ी में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला उप प्रमुख शंकर गुर्जर एवं मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन की अध्यक्षता में की गई भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं में हम चले गांव की ओर कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साह है प्रहलाद सेन ने बताया कि केंद्र की एवं राजस्थान की योजनाओं के बारे में गांव-गांव तक पहुंचाना और उनको लागू करवाना एवं सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा में जीत के उपलक्ष में सभी को बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया जिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने संगठन की रूपरेखा एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में एक साथ मिलकर 400 प्लस के ऊपर का लक्ष्य लेने का संकल्प दिलाया इस कार्यक्रम को लेकर हर बूथ पर संयोजक से सह संयोजक नियुक्त किए गए और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू की गई इस मीटिंग में विधान सभा प्रभारी कन्हेया लाल जाट जमनालाल डीडवानिया भाजपा महामंत्री धर्मचंद जीनगर गांव चलो अभियान के मंडल संयोजक लक्ष्मण गाडरी किसा मेंन मोर्चा मंडल अध्यक्ष् भंवरलाल जाट सीताराम रायका सत्यनारायण तेली ओ बी सी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र हाड़ा एस सी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष् कैलाश चंद रेगर युवा नेता नारायण प्रजापति भाजपा वरिष्ठ नेता सुभाष ओझा प्रकाश गाडरी भगवान सिंह रामनारायण जाट खान तेली कुलदीप सिंह हीरा जाट कन्यालाल प्रजापति अभय सिंह सुरेश गोधा ओम माली राधेश्याम शर्मा अर्जुन सिंह चंद्रवीर सिंह रामेश्वर बलाई अरविंद प्रजापति आदि उपस्थित थे