दो साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/राजकार्य एवं सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले 2 साल से फरार चल रहे अभियुक्त बबली स्वामी को प्रागपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जून 2022 को हरदान सिंह पुत्र धनसीराम जाति गुर्जर R/O राहेडा थाना कोटपूतली हाल वनपाल नाका बुचारा तहसील पावटा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी बबली स्वामी बजरी परिवहन करते पाये जाने पर टैक्टर ट्राली को वन विभाग की चौकी पर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में आरोपी द्वारा रास्ते में पथराव कर टैक्टर ट्राली छुडवाकर फरार हो गये। पुलिस ने अवैध गतिविधियों के विशेष अभियान चलाकर अभियान की सफलता हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह के निर्देशन,वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर रोहित सांखला के सुपरविजन एवं थानाधिकारी थाना प्रागपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने अपनी सूझबूझ एवं आसूचना संकलन कर करीब दो साल से फरार आरोपी बबली स्वामी पुत्र छोटूराम जाति स्वामी उम्र 24 साल निवासी भूरी भडाज थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार किया।