पोटलां । कस्बे के नई नगरी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर भगवान नारायण और माता लक्ष्मी का सीता-राम स्वरूप श्रृंगार किया गया | लक्ष्मीनारायण भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि लक्ष्मीनारायण मंदिर जो कि 250 वर्ष पुराना मंदिर है और उसमें एक ही शिला पर मां लक्ष्मी और भगवान नारायण की मूर्ति बनी हुई है पुर्णिमा के अवसर पर श्रृंगार किया गया | श्रृंगार की पोशाकें अविनाश सोनी द्वारा डिजाइन की गई थी भगवान का सुबह अभिषेक हुआ उसके बाद भगवान लक्ष्मीनारायण का श्रृंगार किया गया उसके पश्चात खीर के प्रसाद का भोग लगाया गया भोग के बाद भक्तगणों में फल फ्रूट सहित प्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान भक्तगण व महिलाओं द्वारा नाच गायन भी हुआ ।