@ महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़ ।स्मार्ट हलचल /राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यापक भर्ती-2022 लेवल-2 का रिवाइज परिणाम को लेकर बेगू में विभिन्न विषयों के चयनित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम बेगूं तहसील को ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने बताया कि अध्यापक भर्ती 2022 में संपूर्ण प्रक्रिया के बाद एक साल पहले शिक्षकों को नियुक्ति दी गई थीं जिसका बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार पुनः उत्तर कुंजी बनाकर परिणाम निकालने और इससे प्रभावित होने वाले शिक्षकों को उन्हें नियुक्ति से हटाया जाने एवं और सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक प्रतिष्ठा पर असर पड़ेगा। मामले के अनुसार, इस भर्ती में बोर्ड ने फाइनल आंसर-की में कुछ सवाल डिलीट कर दिए थे और कुछ सवालों के उत्तर बदल दिए थे। अब बोर्ड कोर्ट के निर्देश पर सवालों का रिव्यू किया गया है। वही इस से पूर्व में शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा बेगू के अध्यक्ष गोपाल धाकड़ को प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के नाम ज्ञापन दिया गया। और अपनी समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रख कर समाधान करने को कहा। इसी को लेकर मंगलवार को उपखंड मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़, जिला महासचिव सागरमल पटवा सहित बेगूं क्षेत्र के अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद थीं।