दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|सेवा ही संगठन की भावना को साकार करते हुए लायंस क्लब सावर ने रविवार को एक बार फिर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की। डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के सहयोग से आयोजित नेत्र फॉलोअप शिविर में 35 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं प्रदान की गईं। यह शिविर स्व. अनोप देवी एवं स्व. लादूराम सुवालका की पुण्य स्मृति में सुवालका परिवार द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका, कोषाध्यक्ष लायन अविनाश कोठारी, सचिव अशोक कुमार जैन, लायन वीरेंद्र सिंह चौहान, लायन मनोज सैनी, डॉ. निखिल एवं प्रदीप शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने मरीजों से संवाद करते हुए कहा कि “रोगियों की दृष्टि में सुधार, सेवा की सच्ची सफलता है।” उन्होंने बताया कि जिन आंखों में पहले धुंधलापन था, अब वहां ‘ज्योति की ताकत’ लौट आई है — यही लायंस क्लब की सच्ची उपलब्धि है।
शिविर में क्लब पदाधिकारियों ने मरीजों से कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें देखभाल के उपाय बताए। लायन मनोज सैनी ने बताया कि जांच कार्य डॉ. निखिल एवं कम्पाउंडर प्रदीप शर्मा ने किया तथा दूसरा फॉलोअप शिविर 17 नवंबर 2025 (सोमवार) को आयोजित होगा, जिसमें मरीजों के चश्मे के नंबर निकाले जाएंगे।
सेवा कार्य में तंजीम खान एवं प्रहलाद गुर्जर ने सक्रिय सहयोग दिया।


