झालावाड़ 12 अप्रैल। स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव 2024 के तहत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा हेतु प्रभारियों एवं सह प्रभारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन संबंधी समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारियों एवं सहप्रभारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने चुनाव के दौरान पोस्टल बैलेट व होम वोटिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोकसभा चुनाव के तहत लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन की मॉनिटरिंग करने एवं सी-विजिल एप्प तथा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाने तथा स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतपत्र मुद्रण प्रभारी, प्रशिक्षण प्रभारी, सांख्यिकी प्रभारी, चुनाव निर्देशिका प्रभारी, एमसीएमसी प्रभारी, नियंत्रण कक्ष प्रभारी, पर्यवेक्षक सेल प्रभारी, मतगणना स्थल व्यवस्था प्रभारी, ईवीएम प्रकोष्ठ, वेबकास्टिंग प्रभारी, यातायात प्रकोष्ठ प्रभारी, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा सहित निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकोष्ठांे के प्रभारी एवं सहप्रभारी उपस्थित रहे।
—00—
निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली वीसी के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
झालावाड़ 12 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 की पूर्व तैयारियों एवं अन्य आवश्यक गतिविधियों हेतु सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वीसी के संबंध में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत अब तक किए गए कार्यों की संक्षिप्त रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं, महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र, विशेष योग्यजन प्रबंधित मतदान केन्द्र, पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस, ईडीसी के माध्यम से किए जाने वाले मतदान, होम वोटिंग, मतदाता पर्चियों एवं मतदाता मार्गदर्शिका के वितरण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण, अवैध एवं मादक पदार्थों की जप्ती, लाइसेंसधारी हथियारों की जमा की स्थिति, पेड न्यूज प्रकरण सहित अन्य बिन्दुओं के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अनुसंधान सेल) विजय कुमार सहित निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहप्रभारी उपस्थित रहे।