भीलवाड़ा। सुभाष नगर थाना पुलिस और साइबर सेल की सयुक्त कार्यवाही में लोन दिलाने के नाम पर रुपए ऐठने वाला बदमाश गिरफ्तार किया गया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की ऑपरेशन ,साइबर शील्ड के तहत भीलवाड़ा पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वे आरोपी हितेश शर्मा निवासी संजय कॉलोनी को गिरफ्तार किया है साथ ही मोबाइल फोन और फर्जी सिम जप्त की है । (प्रो) आईपीएस उषा यादव के अनुसार आरोपित भोले भाले लोगो को लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक पर संपर्क करता और फिर रजिस्ट्रेशन शुल्क, फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस के बारे नाम पर रुपए मांगता और ठगी करता । आरोपित के विरुद्ध भुज, गुजरात में भी लोन के नाम पर ठगी करने की शिकायत दर्ज है । आरोपित के फोन में फर्जी फेसबुक अकाउंट, पेमेंट स्कैनर और लोन के नाम से 1500 से भी ज्यादा लोगो का डाटा मिला है । आरोपित से पूछताछ की जा रही है जिससे और भी जानकारी सामने आ सके । भीलवाड़ा पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए बताया की आरबीआई से मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थानों से ही ऋण ले और फर्जी विज्ञापनों और एप के प्रलोभन में आकर साइबर ठगी का शिकार न होवे ।