लोटियास की सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण
रायला( लकी शर्मा) रायला क्षेत्र के लोटियास की
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का जिला कलेक्टर भीलवाड़ा द्वारा एमडीएम का विशेष निरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम प्रभारी गोपाल लाल कुमावत संयुक्त निदेशक कृषि विभाग हरि प्रकाश रेगर वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक भीलवाड़ा राजेंद्र पोरवाल सहायक निदेशक सांख्यिकीक विभाग ने विद्यालय में कार्यवाहक संस्था प्रधान पुरषोत्तम लाल जोशी से विद्यालय में एमडीएम भोजन व्यवस्था की जानकारी ली
वही विद्यालय में चल रही भोजन व्यवस्था के बारे में मिड डे मील प्रभारी से समस्त गोपाल लाल कुमावत संयुक्त निदेशक कृषि ने विभिन्न रिकॉर्ड का अवलोकन किया, विभाग के संस्था प्रधान ने एमडीएम स्टॉक रजिस्टर बाल गोपाल दूध योजना का स्टॉक रजिस्टर एमडीय रजिस्टर समस्त केसबुक के वाउचर फाइल बैंक डायरी बैंक स्टेटमेंट सफाई व्यवस्था भोजन शाला का निरीक्षण पानी की व्यवस्था छात्र संख्या सभी प्रकार की रिकॉर्ड का अवलोकन किया संस्था प्रधान से सैंपल व्यवस्था की जानकारी ली वही छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ की भी मीटिंग ली इस मौके पर स्टाफ के राजेंद्र कुमार सांमरिया ललिता कोली रोहित मीणा सुमन रूंडला सरिता अरविंद प्रदीप गिरिराज आदि मौजूद थे। विद्यालय एमडीएम भोजन व्यवस्था का सभी अभिलेखों देख कर विद्यालय का कार्य संतोष प़द पाया गया।