Homeभीलवाड़ारिश्तेदार के घर बजरी खाली करवाने गए प्रौढ़ को हथियारबंद लोगों ने...

रिश्तेदार के घर बजरी खाली करवाने गए प्रौढ़ को हथियारबंद लोगों ने पीटा,अधमरा कर झोपड़ों में फेंका

उपचार के दौरान तोड़ा दम,9 पर हत्या सहित एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के बच्चखेड़ा गांव के रहने वाले नारायण पुत्र धुकल बैरवा उम्र 42 वर्ष मंगलवार रात्रि करीब 2 बजे अपने रिश्तेदार के यहां रहड़ में मकान की चुनाई के दौरान सीताराम कुमावत का बजरी से भरा ट्रेक्टर खाली करवाने के लिए जा रहा था इसी दौरान रहड़ गांव से कुछ दूर पहले ही भीलों के झोपड़ों के पास अचानक दो गाड़ियों में हथियारबंद बजरी माफिया के लोग वहा आ धमके जिसे देख ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया तथा वहा मौजूद नारायण बैरवा के साथ गंभीर मारपीट और लहूलुहान कर अधमरा हालत में झोपड़ों में फेंक गए,थोड़ी देर बाद गंभीर घायल नारायण बैरवा जब चैत अवस्था में आया तो अपने मित्र प्रकाश राव को फोन किया और प्रकाश ने नारायण के चचेरे भाई भेरू लाल को सूचना दी जिसके बाद भेरू लाल,शौकीन बैरवा,रामप्रसाद बैरवा तथा नारायण का पुत्र विमल और पत्नी लाली देवी घटनास्थल पर पहुंचे जहां नारायण अधमरी हालत में झोपड़ों में पड़ा मिला जिसे बाद में शाहपुरा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से नाजुक हालत में भीलवाड़ा रेफर किया गया वहा भी उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उदयपुर ले जाने की सलाह दी जिसके बाद उसे उदयपुर रवाना किया उदयपुर पहुंचने से पहले राजसमंद में ही घायल नारायण बैरवा की मृत्यु हो गई।नारायण की मौत की खबर लगते ही सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने आक्रोशित होकर हाइड्रा क्रेन,वैन सहित वाहन बीच सड़क पर खड़े कर जाम लगाकर मुवावजे की मांग करते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा डिप्टी रमेश तिवाड़ी सहित शाहपुरा थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा,फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह और बनेड़ा थानाधिकारी सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों ओर परिजनों से मामले को लेकर समझाइश की तथा बाद में सूचना मिलते ही शाहपुरा उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई,तहसीलदार रामकुमार भी मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई।ग्रामीणों ओर परिजनों ने करीब 8 घंटे तक प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।डिप्टी रमेश तिवाड़ी ने बताया की मामले को लेकर मृतक नारायण बैरवा के चचेरे भाई भेरू लाल बैरवा ने रिपोर्ट दी जिसमें 9 लोगो रामावतार मीणा,सुनील कुमार धाकड़,दुर्गेश गुर्जर,रमेश कुमावत,सोपाल गुर्जर,दीपक गुर्जर,भेरू लाल गुर्जर,शंकर गुर्जर व शेरू खां के खिलाफ हत्या व एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।इधर मृतक नारायण बैरवा के शव को राजसमंद के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

RELATED ARTICLES