वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक
. लखन झांझोट
लाखेरी -स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् गुरुवार को लाखेरी पुलिस थाने के बाहर कोटा मेघा हाईवे पर पुलिस उपाधीक्षक नतीशा जाखड़ ने यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर राहगीरों को गुलाब का फूल भेंट कर यातायात नियमों की पालना करने की अपील की।पुलिस उपाधीक्षक नतीशा जाखड़ ने राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी देते चालकों को गति सीमा का ध्यान रखने, सड़क पर लगे निर्देशों का पालन करने, सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही जाखड़ ने चालक को नशे में गाड़ी नहीं चलाने की हिदायत दी।साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाली परेशानियों तथा दंडात्मक कार्रवाई की भी जानकारी दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस प्रभारी कमल सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15 वाहन चालकों के चालान भी बनाए।