महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्षय पर 2 दिन से भजन संध्या कई कार्यक्रम किए जा रहे हैसोमवार को महुआ मैन चौराये पर आयोध्या से सीधा लाईव प्रसारण चलाया गया प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महुआ से गए सभी कार सेवकों का भव्य स्वागत किया गया जिनमे ठा.खान सिंह शक्तावत,रणजीत सिंह शक्तावत, जगदीश चंद्र शर्मा,अजित सिंह शक्तावत, भैरू हाडा, हरदयाल सिंह शक्तावत,गजेंद्र सिंह शक्तावत का ग्रामवासियो द्वारा स्वागत किया गया।