सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है । सवाईपुर क्षेत्र के सोपुरा, सालरिया, ड़साणिया का खेड़ा, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, किशनगढ़, कुड़ी, बोर खेडा, खजीना, सोलंकिया का खेड़ा, खरेड़, कांदा आदि कई गांवों में शिवरात्रि की धूम है । फूलों व रंग-बिरंगे लाइटों से पूरे मंदिर परिसर को सजाये गये । पुजारी रविशंकर श्रोत्रिय ने बताया कि आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही । बम भोले, हर-हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंज रहे हैं । भोर से ही शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है । सवाईपुर कस्बे में कोठारी नदी किनारे स्थित जूना गांव महादेव मंदिर पर अलसुबह से ही शिवालयों में भगवान का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया जा रहा है, पंडित गोविंद श्रोत्रिय ने वैदिक मंत्रोचार के साथ महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक करवाया । श्रद्धालु रुद्राभिषेक भी कर रहे हैं । वही भगवान शिव का आख-धतूरे, बेलपत्र, फूल, फलों से श्रृंगार किया जा रहा है । पूजा-अर्चना कर भगवान से परिवार में सुख समृद्धि की कामना की जा रही हैं ।।