भीलवाड़ा । जैन सोशल ग्रुप संगिनी द्वारा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी व उपाध्यक्ष पिंकी मांडावत का स्वागत किया गया। रक्षा भंडारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बड़ी योजनाएं चला रखी है उनका लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने संगिनी ग्रुप अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
संगिनी की अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, महामंत्री सीमा नाहर ने संगिनी ग्रुप द्वारा अब तक किए जनहित कार्यों पर प्रकाश डाला और आगामी कार्य योजना से अवगत कराया। शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत बनाने के विजन में जैन समाज महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकता है। जैन समाज का देश की जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान है। जैन समाज द्वारा बेरोजगारों को रोजगार, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने, गौ सेवा व गो संचालन का कार्य बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं।
जीतो के राष्ट्रीय निदेशक, जैन सोशल ग्रुप के सरक्षक महावीर सिंह चौधरी ने कहा की जैन समाज की प्रतिभाओं को आगे लाकर, राजनीति में भी समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। जैन समाज सरकार की योजनाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे जैन समाज के युवाओं ने अपनी विशेष पहचान बनाई है।